आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?(artificial intelligence)


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विज्ञान  की एक ऐसी शाखा है, जिसमे मानव निर्मित यन्त्रो में बौद्धिक क्षमता विकसित किया जाता है। जिससे कि वे ठीक मनुष्य की तरह ही समझने काम करने और निर्णय लेने में सक्षम हो सके। जैसे कि कुछ गत वर्षों में हमने देखा है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी तेजी से विकास हुआ है, और कुछ ऐसे यन्त्रो को मानव ने निर्मित भी कर लिया है जो हमारी तरह ही खुद से समझ बूझ कर कार्य करने में सक्षम है।अभी तक हम ये देखते रहे है कि सभी तरह के यन्त्रो को चलाने के लिए हमारी जरूरत होती है ,जैसे इंजिन फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन आदि। इन यन्त्रो को हमे नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से सभी तरह के यन्त्र ऐसे होंगे जिन्हें कोई भी काम करने के लिए हमारी सहायता की आवश्यकता नही होगी, इतना ही नही वे हमसे ज्यादा काम बिना किसी शिकायत किये लम्बे समय तक ज्यादा सटीक तरीके से और जल्दी करने में भी सक्षम होंगे। या यु कहे कि कई मायने में मसिने हमसे ज्यादा स्मार्ट और ईनटेलीजेंट भी होंगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसकी शुरुआत -
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सबसे पहले अवगत कराने वाले एक अमेरिकी मूल के  वैज्ञानिक John McCarthy जो एक कंप्यूटर साइंटिस्ट भी थे।  उन्होंने इसे The Dartmouth Conference में बताया था। और John McCarthy को ही Father Of Artificial Intelligence कहते है और इनको ही Artificial Intelligence ke janak के नाम से भी जानते है।    

सऊदी अरब की सोफिया रोबोट 
  • हैनसन रोबोटिक्स के संस्थापक डेविड हैनसन के द्वारा  2016 में एक रोबोट को निर्मित किया जिसका नाम सोफिया रखा गया।  
  • सऊदी अरब ने 25 अक्टूबर 2017 में सोफिया को अपने देस के नागरिक के तौर पे मान्यता  प्रदान की, इसी  के साथ सोफिया  पूरी दुनिया में किसी देश की नागरिकता पाने वाली पहली रोबोट बनी।  
  • सोफिया एक ऐसा रोबोट हैजो जो लोगो से बातचीत करती है और निर्णय भी लेती है, तथा खुद के विशाल भी व्याकर करती है।  
  • सऊदी अरब के सरे नियम और कानून जोकि वहा  के नागरिको के लिए है, सोफिया पर भी समान रूप से लागु होते है।  
  • अगर सोफिया कोई  गलत या गैर क़ानूनी काम करती है तो उस पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है, और  उसे भी वहा  के कानून के तहत सजा दी जाएगी। 
  • अगर कोई अन्य व्यक्ति या वहा का नागरिग, सोफिया के साथ गलत या दुर्व्यवहार करता है तो सोफिया उसपर भी मुकदमा दायर करवा सकती है।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.