आइये जानते है की अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए
अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने से पहले हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो की हमारे सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। किसी भी जगह पर इन यंत्रो का उपयोग करने से पहले हर किसी व्यक्ति को इनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले सकते है या किसी भी वेबसइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
१ - सबसे पहले हमें ये जानकारी होनी चाहिए की आग किस वास्तु या पदार्थ में लगी है।
२ - जब यह सुनिश्चित हो जाये की आग किस प्रकार की है, उसके बाद हमें सही अग्निशामक यन्त्र का चुनाव करना चाहिए।
(a)- सी.टी.सी. एक्सटिंग्यूसर(C.T.C. Extinguisher)- विधुतीय आग को नियंत्रित करने मे
(b)- फोम एक्सटिंग्यूसर (Foam Extinguisher) - तैलीय पदार्थों तथा मोम में लगी आग को बुझाने के लिए
(c)- सोडा एसिड एक्सटिंग्यूसर (Soda Acid Extinguisher)- कार्बोनेशियस फायर ( जैसे - लकड़ी , कपड़ा व ठोस ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग ) को बुझाने के लिए
(b)- फोम एक्सटिंग्यूसर (Foam Extinguisher) - तैलीय पदार्थों तथा मोम में लगी आग को बुझाने के लिए
(c)- सोडा एसिड एक्सटिंग्यूसर (Soda Acid Extinguisher)- कार्बोनेशियस फायर ( जैसे - लकड़ी , कपड़ा व ठोस ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग ) को बुझाने के लिए
(d)- पाउडर एक्सटिंग्यूसर (Powder Extinguisher) - इसका उपयोग भी विधुतीय आग को बुझाने के लिए किया जाता है।
(e)- फायर कम्बल (Fire Blanket) फायर कम्बल आग में नहीं जलने वाला एक सुरक्षा कवच की तारक है जो 900 डिग्री फ़ारेनहाइट (482 डिग्री सेल्सियस) तक के तापमान से लड़ सकते हैं
- अग्निशामक यंत्र का उपयोग करते समय अंग्रेजी के प्रचलित इन चार शब्दों (PASS) को ध्यान में रखना चाहिए,जो की चित्र में दर्शाया गया है।
R.A.C.E- Remove, Alarm, Confine and Extinguish or Evacuate का पालन करे-
किसी भी जगह आग लगने और और अनियंत्रित होने की स्थिति में हमें R.A.C.E का पालन करना चाहिए
R (Remove)-- सभी को क्षेत्र से हटा दें या कोई आग के बिच फस गया हो तो कोसिस करे की उसे आग से सुरक्षित निकाले
A (Alarm)-- अलार्म/हूटर बजाए ताकि सभी लोग इस बात से अवगत हो सके की यहाँ आग लगी है
C (Confine)-- सारे खिड़की दरवाजे बंद क्र दे ताकि आक्सीजन आने के रस्ते बंद हो जाये और आग पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सके
E (Extinguish or Evacuate)-- सबसे पहले अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाने की कोसिस करे अतः आग नियंत्रण कसे बहार होने की स्थिति में उस स्थान को खाली ककर दे और बहार निकले तत्पश्चात अग्नि शामक दल (fire brigade) सूचित करे
- अग्नि शामक दल (fire brigade) संपर्क सूत्र - 101