स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर (Screw Thread Micrometer)




स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर (Screw Thread Micrometer) -  यह एक आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान माइक्रोमीटर है, जिसके  स्पिंडल का सिरा फ्लैट के स्थान पर शंकु आकर होता है। दूसरे स्थिर एनविल (Fixed Anvil)  में एक 'V'  ग्रूव होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे कि दोनों चूड़ी (Thread)  गहराई में जड़ (Root)  में बैठ सकें । इसके द्वारा थ्रेड की गहराई या पिच - डायमीटर (Pitch - Diameter ) मापा जा सकता है। मीटरी चूड़ियों का पिच - व्यास निकालने के लिए एनविल व्हीटवर्थ ( Whit Worth ) थ्रेड के लिए यही कोण 55° का होता है। वास्तव मे एक प्रकार के एनविल या स्पिंडल के द्वारा हम केवल 3 से 4 तरह के पिच वाले स्क्रू की माप ले सकते हैं। इसलिए  एनविल तथा सपिंडल के सिरों पर होल बनाकर उसमें बिट के रूप में  इन्टरचेंजेबल   ( Interchangeable)  पार्ट लगा दीये जाते हैं। मैप लेने से पहले स्पिंडल को एनविल में बने ग्रूव में पूरा बैठा लिया जाता है। अब थिम्बल पर बना शून्य (zero) डेटम लाइन पर होना चाहिए । यदि ऐसा है तो माना जाएगा कि स्क्रू - थ्रेड माइक्रोमीटर में कोई  शुुन्य त्रुुुटी  नही है।  परन्तु  यदी शून्य डेटम लाइन से आगे या  पीछे है तो उसमें शुुुन्य त्रुटि है। 'C'  क्लैम्प की सहायता से  स्लीव को घुमा कर या फिर   स्थिर एनविल के पीछे लगे स्क्रू की सहायता से शून्य त्रुटि को दूर करके ही माइक्रोमीटर को प्रयोग में लाना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Unknown ने कहा…
Kate micrometre ke Chambal fortuner kyon Kiya jata hai